इन्होने पढ़ा है मेरा जीवन...सो अब उसका हिस्सा हैं........

Thursday, March 22, 2012

जीवन चक्र

इंसान अपनी परेशानियों से कितना घबराया रहता है........जबकि  जानता है कि यहाँ कुछ भी स्थायी नहीं............और जो होना है उस पर कोई वश नहीं...........जो मिलना है उससे कोई वंचित नहीं रहता.......फिर भी परेशां ???????
अपनी डायरी के पन्ने पलटते हुए अक्सर  मैंने पाया कि कई दिन मैंने उन परेशानियों की फिक्र करते गुज़ारे जो   कभी आयीं  ही नहीं........................


अब तक जैसे कटता आया,
आगे भी कट जाएगा
जो चलता है...चलते-चलते
एक रोज गुजर ही जायेगा...


लोभी मन की अभिलाषायें
मन गढ़ ढेरों जिज्ञासाएँ
इन उलझी को सुलझाने में
भव-सागर तर जाएगा...


फूलों की हो सेज पे चलना
या काँटों से दामन छिलना
जो लिखा हुआ हो भाग में तेरे
मिलता है,मिल जाएगा...


हर दिन सूरज के संग उगता
दिन भर धूप की आग में तपता
सूरज के संग इक दिन तू भी
अस्ताचल को जाएगा.....

जो चलता है...चलते चलते
इक दिन तो गुजर ही जाएगा...
बस माटी में मिल जाएगा ...


अनु ..









30 comments:

  1. हर दिन सूरज के संग उगता
    दिन भर धूप की आग में तपता
    सूरज के संग इक दिन तू भी
    अस्ताचल को जाएगा.....
    गहन भाव लिए ...गहरी कविता ...
    शुभकामनायें

    ReplyDelete
  2. जो चलता है...चलते चलते
    इक दिन तो गुजर ही जाएगा...
    बस माटी में मिल जाएगा

    इन पंक्तियों को पढ़ कर मुकेश जी का गाना याद आ गया--"एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल...."

    बेहतरीन रचना।

    सादर

    ReplyDelete
  3. बहुत खूबसूरत रचना |

    ReplyDelete
  4. अज्ञात आगत का भय और परिवेशीय घटनाएँ यूँ ही परेशान करती हैं , फिर वक़्त के साथ कई बार अपनी सोच पर हम खुद ही हँसते हैं

    ReplyDelete
  5. वक़्त हमेशा से हर चोट का मरहम रहा है...लेकिन वही वक़्त उलझनों और परेशानियों का बायस भी है....शायद ऐसे में नियति की समझ ही हमें उबार सकती है ....जो जो जब जब होना है , तो तो तब तब होवेगा

    ReplyDelete
  6. यही विडम्बना है ...इंसान भूत और भविष्य की बातें सोच कर उलझता रहता है ...वर्तमान में जो है उसे नहीं भोगता .... हर अच्छा बुरा वक़्त बीत ही जाता है ... सुंदर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  7. वाह ...बहुत खूब।

    ReplyDelete
  8. होनी तो होकर रहे
    अनहोनी न होए
    बस!हर दिन यही सोच कर कटता जाता है...

    ReplyDelete
  9. जो चलता है...चलते चलते
    इक दिन तो गुजर ही जाएगा...
    बस माटी में मिल जाएगा ...bahut khoob...

    ReplyDelete
  10. आपका बहुत शुक्रिया यशवंत...
    आप सभी को हमारी ओर से ढेरों शुभकामनाएं....

    ReplyDelete
  11. अच्छा है जितनी जल्दी इस नश्वरता को हम समझ लें !

    ReplyDelete
  12. जी हाँ ....यही सत्य है ..सार्थक पोस्ट

    ReplyDelete
  13. धूप छांव तो होगी ही पथ में / हम अपने कर्म पथ पर अग्रसर हो . जीवन की क्षणभंगुरता तो अटल सत्य है .

    ReplyDelete
  14. kai baar bura vaKt chakar bhi sath nahi chodta

    ReplyDelete
  15. ्सफलता का सारा सार चलते रहने में छिपा है। कुछ पंक्तियां समर्पित हैं

    हो इरादों में हक़ीक़त,
    हौसलों में ज़लज़ला।
    आसमां झुककर तुम्हारे पांव तक आ जायेगा,
    देख लेना क़िनारा, नाव तक आ जायेगा।

    ReplyDelete
  16. इन्हीं बातों को ओशो सिद्धार्थ इन शब्दों में कहते हैं-
    अपने होने का लेते निरन्तर मज़ा
    राज़ी रहते हैं जो भी हो उसकी रज़ा

    ReplyDelete
  17. yu hi chlta rhe ye jeevan chakr....bahut hi badhiya...

    ReplyDelete
  18. jeevan ki gati chalne me hai jo vartmaan hai use khoob jio.
    gahan bhaav samete hue hai prastuti,bahut achchi.

    ReplyDelete
  19. रचना अच्छी है लेकिन समझ नहीं पा रहा हूं कि इसके अंदर का स्वर भाग्यवाद का है या कर्मयोग का.

    ReplyDelete
    Replies
    1. जीवन भाग्य और कर्म दोनों के सामंजस्य से चलता है........
      याने अपना कर्म तो आपको करना ही है....बाकी ईश्वर पर छोड़ दें....चिंतामुक्त जीवन जीने में ही सार्थकता है..
      सादर.

      Delete
  20. बहुत खुबसूरत रचना..नव संवत्सर की सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  21. लोभी मन की अभिलाषायें
    मन गढ़ ढेरों जिज्ञासाएँ
    इन उलझी को सुलझाने में
    भव-सागर तर जाएगा...

    ....इसी तरह जीवन कट जाता है...बहुत सुंदर प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  22. इन उलझी को सुलझाने में
    भव-सागर तर जाएगा...

    बहुत सुंदर प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  23. खुबसूरत रचना
    नव संवत्सर की सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएँ।
    मैं ब्लॉग जगत में नया हूँ मेरा मार्ग दर्शन करे
    http://rajkumarchuhan.blogspot.in

    ReplyDelete
  24. इस जीवन का एक अनमोल मंत्र... सुन्दर प्रस्तुति.
    ताकत
    आल्हा के दीवानगी

    ReplyDelete
  25. " इन उलझी को सुलझाने में
    भव-सागर तर जाएगा... "

    बहुत उम्दा पंक्तियाँ अनुजी, शुभकामनाएं.
    सादर

    ReplyDelete
  26. आपकी तुकबंदी में लिखीं और रचनाओं का इन्तेजार रहेगा , ये भी बहुत अच्छी हैं |

    सादर
    -आकाश

    ReplyDelete

नए पुराने मौसम

मौसम अपने संक्रमण काल में है|धीरे धीरे बादलों में पानी जमा हो रहा है पर बरसने को तैयार नहीं...शायद उनकी आसमान से यारी छूट नहीं रही ! मोह...