इन्होने पढ़ा है मेरा जीवन...सो अब उसका हिस्सा हैं........

Wednesday, June 13, 2012

तेरे जाने और आने के बीच....

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
हर दिल की तरह मेरा दिल भी ये चाहता था  कि गर उसे मुझसे मोहब्बत नहीं तो किसी और से भी न हो ........वो चला जाए बेशक मुझे छोड़ कर...मगर किसी और के पहलू में नहीं........
जी लूंगी बिना उसके मगर वो न जी पाए मेरे बगैर......
बड़ा स्वार्थी होता है दिल.....या मोहब्बत बना देती है उसे  तंगदिल ???
मगर क्या करें...जब तक कस के न पकडें मोहब्बत ठहरती ही नहीं......और पकड़ पक्की हो तो जाकर भी लौट आती है....
उसके जाने और लौट के आने के बीच न जाने कौन कौन से ख़याल आये और गुज़र गए.....
कुछ ख़याल यूँ ही ठहर गए मेरी डायरी के पन्नों में............

तनहा थी इस कदर
साँसे भी सुन लेती अपनी
      जाने क्यूँ जुदा हुए थे हम
      यूँ अक्सर मिलते-मिलते

पतझड़ आकर ठहर गया
रंग भी फीके पड़ गए
      जीवन बगिया यूँ सूखी
      मुरझायी खिलते-खिलते

थामा हाथ गैरों का
यूँ हुए थे तुम पराये
     ख़ाक हुआ था दिल मेरा
     डाह से जलते-जलते

मोहब्बत मेरी पाते कहाँ
मुझसे दूर जाते  कहाँ
     जानती थी थक जाओगे एक दिन
     तुम  मुझको छलते-छलते

अब कितना सुकून मिला है
तेरे साये को करीब पाकर
           थक गयी थी धूप में मैं
           लड़खड़ाते चलते-चलते...........

-अनु 




44 comments:

  1. बेहद खुबसूरत
    (अरुन =arunsblog.in)

    ReplyDelete
  2. भावमय करते शब्‍दों का संगम ... बहुत बढिया प्रस्‍तुति ... आभार

    ReplyDelete
  3. अब कितना सुकून मिला है
    तेरे साये को करीब पाकर
    थक गयी थी धूप में मैं
    लड़खड़ाते चलते-चलते...........


    बहुत सुंदर
    अच्छी रचना

    ReplyDelete
  4. जी बहुत खुबसूरत...

    ReplyDelete
  5. बेहद खूबसूरत

    सादर

    ReplyDelete
  6. दिल को छु लेनेवाले भाव...
    बहुत सुन्दर...
    बेहतरीन रचना...
    :-)

    ReplyDelete
  7. बेहद खूबसूरत...

    थामा हाथ गैरों का
    यूँ हुए थे तुम पराये
    ख़ाक हुआ था दिल मेरा
    डाह से जलते-जलते

    ः))
    सस्नेह

    ReplyDelete
  8. तेरे जाने और आने के बीच
    फासला इतना बढ़ गया है,
    चाहकर भी हम दूर हैं
    बस,तू यादों में रच-बस गया है !

    ReplyDelete
  9. मोहब्बत मेरी पाते कहाँ
    मुझसे दूर जाते कहाँ
    जानती थी थक जाओगे एक दिन
    तुम मुझको छलते-छलते

    ....बहुत सुन्दर भावमयी रचना....

    ReplyDelete
  10. तस्वीर बहुत कुछ कह रही है ! सुन्दर कविता !

    ReplyDelete
  11. ant bhala to sab bhala .....ek doosre ke binaa guzaara bhi to nahi

    ReplyDelete
  12. तस्वीर बहुत कुछ कह रही है ! सुन्दर कविता !

    ReplyDelete
  13. वाह,,,, बहुत सुंदर प्रस्तुति,,,बेहतरीन रचना,,,,,

    MY RECENT POST,,,,,काव्यान्जलि ...: विचार,,,,

    ReplyDelete
  14. वाह...बहुत सुंदर भाव....awesome awesome !!

    ReplyDelete
  15. वाह...
    बहुत खूब!
    अच्छी भावाभिव्यक्ति है।

    ReplyDelete
  16. कितना दर्द और कितनी गम्भीरता है ...रचना मे ...

    बहुत सुंदर अभिव्यक्ति ...
    फोटो लगा दी बहुत अच्छा किया :)...
    सस्नेह शुभकामनायें...

    ReplyDelete
  17. सुबह का भूला , शाम को घर आया .
    मन भर आया . अति सुन्दर .

    ReplyDelete
  18. प्रेममयी , भावमयी...

    ReplyDelete
  19. बहुत सुन्दर भाव संजोए है ...फोटो बहुत सुन्दर है मासूम लग रही हो.....सस्नेह

    ReplyDelete
  20. उसके जाने और आने के बीच के एहसास बखूबी उकेरे हैं ...

    मोहब्बत मेरी पाते कहाँ
    मुझसे दूर जाते कहाँ
    जानती थी थक जाओगे एक दिन
    तुम मुझको छलते-छलते


    बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  21. सच और सपनो के बीच का फासला ही है उनके जाने और आने के बीच . कभी वो और उनकी तन्हाई बात करती है तो वो कभी हमसे मुखातिब होते है . और हम गुनगुनाते है , ये नजर लौट के फिर आएगी . जारी रखिये स्वप्निल सा सफ़र . आमीन.

    ReplyDelete
  22. आपकी कविताए एकदम से दिल को छु जाती है

    हिन्दी दुनिया ब्लॉग (नया ब्लॉग)

    ReplyDelete
  23. वाह ! क्या बात है...

    श्याम है मोहब्बत में इक यही मुकम्मिल सा सवाल,
    जियें तो किस के लिए,मरें किस पर मोहब्बत के सिवा |

    ReplyDelete
  24. -------एक यक्ष-प्रश्न यह भी है कि महिलाओं की रचनाओं में सदा प्यार-मुहब्बत का भीगा-भीगा समां या दिल-चाहत का रोना-धोना या फिर खाना-रसोई का ही वर्णन क्यों होता है...

    ReplyDelete
  25. वाह अनुजी ...आपने इस मर्म को जान लिया तो सब कुछ पा लिया ...

    If you love someone... set him free
    If he comes back.....he is yours
    If he doesn't ..he never was !!!!

    ReplyDelete
  26. तुम किसी और को चाहो .... मुश्किल होगी

    ReplyDelete
  27. वाह ! क्या बात है.

    ReplyDelete
  28. भावनाएं ठुकराएँ नहीं जाती....

    ReplyDelete
  29. बहुत सुंदर एहसास....

    ReplyDelete
  30. chalo ji dil jalane k baad wapis laut to aaya....magar un pyar me jalne walon se poochho jo kas k pakadne par bhi haath chhuda gaye.

    ReplyDelete
  31. bahut hi badhiya man ke antardvando ki bhav -bhini abhivyakti
    badhiya prastuti
    aabhaar
    poonam

    ReplyDelete
  32. सीधे दिल तक

    ReplyDelete
  33. मानो,धूप भी किसी छाए की ही तलाश में था!

    ReplyDelete
  34. भावमयी प्रवाहमयी कविता बहुत अच्छी लगी.

    ReplyDelete
  35. बेहद खुबसूरत लिखा है..

    ReplyDelete
  36. ...दिल की बात कहे दिल वाला ---सीढ़ी सी बात न मिर्च मसाला.....यह गीत याद आ गया मुझे.बहुत फ्रेंक रचना.

    ReplyDelete
  37. जानती थी थक जाओगे एक दिन
    तुम मुझको छलते-छलते
    very true for everyone...

    ReplyDelete

नए पुराने मौसम

मौसम अपने संक्रमण काल में है|धीरे धीरे बादलों में पानी जमा हो रहा है पर बरसने को तैयार नहीं...शायद उनकी आसमान से यारी छूट नहीं रही ! मोह...