इन्होने पढ़ा है मेरा जीवन...सो अब उसका हिस्सा हैं........

Monday, October 8, 2012

नभ का कोना



कभी कभी मन अशांत रहता है तो उसे फिर कुछ नहीं भाता...मन निर्मोही तो जाता है...ये जग मिथ्या लगने लगता है.... और वो भगोड़ा बन जाता है.....(मगर कहाँ आसान है भाग जाना....) आहत ह्रदय एकांत खोजने लगता है......कहता है भीड़ में तन्हा हो जाने से बेहतर है कहीं अकेले ही रहा जाय...
कुछ ऐसे ही दुर्बल पलों में लिखा गया कुछ अपनी डायरी से चुरा लायी हूँ.....(क्या पता कोई ऐसा पल कभी आपने भी जिया हो....)

दे दो मुझको
भूला भटका
कुछ सूना सूना
बस मेरा अपना
वो नभ का कोना...
 
न कोई संगी
न कोई साथी
मीलों मीलों
कुछ न होना
वो नभ का कोना....
 
न कुछ लेना
न ही देना
न इसका उसका
कोई आना जाना
वो नभ का कोना....
 
कोई फूल ना पंछी 
  चाँद न तारे
न सूरज का फेरा
बस तम हो घना
वो नभ का कोना...
 
न दुःख कोई
न खुशियों का डेरा
जब तक हों साँसें
है  तन्हा जीना
वो नभ का कोना....

बस  मेरा अपना..नभ का कोना.....
-अनु

67 comments:

  1. दुर्बल पल भी बहुत कुछ दे जाते है ..जैसे ये सुन्दर रचना.

    ReplyDelete
    Replies
    1. न कुछ लेना
      न ही देना
      न इसका उसका
      कोई आना जाना
      वो नभ का कोना...

      Delete
  2. वाह अनु जी खुबसूरत बेहतरीन रचना

    न दुःख कोई
    न खुशियों का डेरा
    जब तक हों साँसें
    है तन्हा जीना
    वो नभ का कोना....

    ReplyDelete
  3. न दुःख कोई
    न खुशियों का डेरा
    जब तक हों साँसें
    है तन्हा जीना
    वो नभ का कोना....

    कभी२ मन आशांत होने पर ऐसा ही लगता है,,,,
    RECENT POST: तेरी फितरत के लोग,

    ReplyDelete
  4. बस मेरा अपना..नभ का कोना.....bahut sahi ..chahiye hota hai ek pal kabhi kabhi sirf apne liye .khubsurt abhiwykti

    ReplyDelete
  5. सच है..कभी कभी हम सभी को चाहिए होता है नभ का वो एक कोना. जहाँ शान्ति एकांत और सकून होता है..

    ReplyDelete
  6. भीड़ भरी तन्हाई नहीं रोचती-
    एकांतवास चाहिए-
    शुभकामनायें अनु जी ||

    ReplyDelete
  7. कई बार इस तरह के वक़्त से वास्ता पड़ा है...बड़े ही ख़ूबसूरत और रूहानी पल होते हैं ये..सुन्दर रचना...

    ReplyDelete
  8. मिलेगा ..जरुर मिलेगा नभ का कोना ही नहीं पूरा नभ :)
    सुन्दर .

    ReplyDelete
  9. न दुःख कोई
    न खुशियों का डेरा
    जब तक हों साँसें
    है तन्हा जीना
    वो नभ का कोना.... बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  10. न दुःख कोई
    न खुशियों का डेरा
    जब तक हों साँसें
    है तन्हा जीना
    वो नभ का कोना....
    .................................
    वो नभ का कोना...
    अनंत...असीमित.. जहाँ सब कुछ है....
    बेहतरीन...

    ReplyDelete
  11. विस्तृत नभ का कोई कोना ...
    मेरा न कभी अपना होना ....

    महादेवी वर्मा जी की ये पंक्तियाँ याद आयीं ...
    ऐसे ही कुछ एहसास जागे ...
    बहुत सुंदर रचना ....
    अनु ...

    ReplyDelete
  12. fabulous write
    नभ का कोना होता नहीं,
    नभ में कोना मिलता नहीं
    जीना तन्हा होता नहीं
    बस...
    कोई खुद से ज्यादा अपना होता नहीं

    ReplyDelete
  13. fabulous write
    नभ का कोना होता नहीं,
    नभ में कोना मिलता नहीं
    जीना तन्हा होता नहीं
    बस...
    कोई खुद से ज्यादा अपना होता नहीं

    ReplyDelete
  14. नभ के ऐसे कोने की तलाश मुझे भी है :) बहुत सुंदर रचना

    ReplyDelete
  15. खुबसूरत बेहतरीन रचना .
    बक्त की रफ़्तार का कुछ भी भरोसा है नहीं
    कल तलक था जो सुहाना कल बही विकराल हो ...

    ReplyDelete
  16. अब तो हमें खुद ही खुशियों का एक कोना ढूँढ़ना पड़ता है !

    ReplyDelete
  17. कमजोर पल में लिखी गई पुष्ट रचना . सबके जीवन में ऐसे क्षण आते ही है , आपने उनको कलमबद्ध किया , बहुत सुँदर.

    ReplyDelete
  18. बहुत ही प्यारा सा कोना है आपका ब्लॉग...यहाँ आकर मन को सुकून मिलता है

    ReplyDelete
  19. सारी ज़िन्दगी हम अपने नभ के कोने के लिए जद्दोजहद में लगे रहते हैं और उसकी ख़्वाइश को आपने इस रचना में बेहतरीन अभिव्यक्ति दी है।

    ReplyDelete
  20. yakinan vistrit nabh se wah kona sb maangate hain

    ReplyDelete
  21. वहुत सुन्दर प्रस्तुति! शुभ संध्या!

    ReplyDelete
  22. Udas bhare man ko agar kuch pal khd k liye mil jaye to baat hi kya ho....

    ReplyDelete
  23. न दुःख कोई
    न खुशियों का डेरा
    जब तक हों साँसें
    है तन्हा जीना
    वो नभ का कोना....
    bahut sundar

    ReplyDelete
  24. दिल की अनोखी सी चाहत... सुंदर अनु..!
    शायद...हर किसी को चाहत है उस एक कोने की....

    ReplyDelete
  25. वाह अनु जी ...........वो नभ का कोना.... बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  26. वो नभ का कोना...जिसकी तलाश इस मन को भी है...|

    ReplyDelete
  27. न दुःख कोई
    न खुशियों का डेरा
    जब तक हों साँसें
    है तन्हा जीना
    वो नभ का कोना....

    यही असम्प्रज्ञात समाधि की अवस्था है।

    ReplyDelete
  28. di...durbal palon nay kya khoob tohfa diya hai apko.....is kavita kay roop main......hum sab kabhi na kabhi aisi sthiti say gujarte hi hain

    ReplyDelete
  29. एकान्तता की पराकाष्ठा |

    ReplyDelete
  30. आपकी इस उत्कृष्ट प्रस्तुति की चर्चा कल मंगलवार ९/१०/१२ को चर्चाकारा राजेश कुमारी द्वारा चर्चामंच पर की जायेगी

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत शुक्रिया राजेश जी.

      Delete
  31. अकेलापन - एक अनोखा सुख,ज्ञान का अदभुत स्रोत

    ReplyDelete
  32. खिड़की के अंदर से देखते हुए हम आकाश के एक कोने को ही सारा आकाश समझ लेते हैं.. लेकिन आकाश उसके बाहर है.. एक सम्पूर्ण विस्तार लिए.. सबकुछ समेटे.. कितने रंग, कितने रूप धरता है वो.. ये सब मिलकर ही तो बनती है आसमान की सुंदरता..
    बहुत अच्छी रचना!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. बाऊ जी , मेरी इतनी तारीफ करने के लिए बहुत बहुत आभार :)

      सादर प्रणाम |

      Delete
  33. दिल को छू हर एक पंक्ति...

    ReplyDelete
  34. सच है ...
    भीड़ में तनहा होने से अच्छा अकेले रहना है !
    शुभकामनायें आपको !

    ReplyDelete
  35. दे दो मुझको
    भूला भटका
    कुछ सूना सूना
    बस मेरा अपना
    वो नभ का कोना...

    beautiful Mini Aunty....<3

    sach me kabhi-kabhi man bhagoda ho jaata hai...

    ReplyDelete
  36. बहुत ही खूबसूरत कविता


    सादर

    ReplyDelete
  37. छोटी छोटी पंक्तियाँ..... दिल तक दस्तक देती हुई ....बढ़िया हैं

    ReplyDelete
  38. दे दो मुझको
    भूला भटका
    कुछ सूना सूना
    बस मेरा अपना
    वो नभ का कोना...

    बहुत बढ़िया भावाभिव्यक्ति एक टुकड़ा आसामान ही हो ,कौना एक नभ का हो ,.....कुछ तो हो ....
    दे दो मुझको
    भूला भटका
    कुछ सूना सूना
    बस मेरा अपना
    वो नभ का कोना...

    बहुत बढ़िया भावाभिव्यक्ति एक टुकड़ा आसामान ही हो ,कौना एक नभ का हो ,.....कुछ तो हो ....

    ram ram bhai
    मुखपृष्ठ

    मंगलवार, 9 अक्तूबर 2012
    प्रौद्योगिकी का सेहत के मामलों में बढ़ता दखल (समापन किस्त )

    ReplyDelete
  39. I won't comment anything in appreciation except that I resonate and connect very well with your poem, Anu!
    Glad to know there are fellow species on this planet:)

    ReplyDelete
  40. नभ का कोना सब से अपना
    वहाँ संजोते प्यारा सपना
    न कोई दखल न कोई रुकावट
    वह अपना सा नभ का कोना

    सस्नेह

    ReplyDelete
  41. दे दो मुझको
    भूला भटका
    कुछ सूना सूना
    बस मेरा अपना
    वो नभ का कोना...
    ये वो कोना है जहां ख्‍वाब कोई सलोना है ... बहुत खूब
    आभार इस बेहतरीन अभिव्‍यक्ति के लिए

    ReplyDelete
  42. बस मेरा अपना, नभ का कोना ।

    कल्पनाओँ का सुन्दर प्रवाह....

    ReplyDelete
  43. न कोई फूल ना पंछी
    न चाँद न तारे
    न सूरज का फेरा
    बस तम हो घना
    वो नभ का कोना...

    इन पंक्तियों में तम का जो विस्तार है, विस्मित कर देता है कि रोशनी की तलाश में भटक रही दुनिया में कोई अपने लिए चाह रहा है अंधेरा, लेकिन फिर वहीं आँखें बंद कर देखो कि अंधेरा तुम्हें कितना अपना लगता है और जागती आँखों से दुनिया अपनी परायी हो जाती है।

    बहुत अच्छी कविता.....
    सादर,

    मुकेश कुमार तिवारी

    ReplyDelete
  44. दे दो मुझको
    भूला भटका
    कुछ सूना सूना
    बस मेरा अपना
    वो नभ का कोना...
    ये वो कोना है जहां ख्‍वाब कोई सलोना है ...

    बहुत खूब ...!!

    ReplyDelete
  45. बहुत ही गहरी व मार्मिक रचना ।

    ReplyDelete
  46. प्यारी रचना...सबको ही चाहिए..एक अपना कोना.

    ReplyDelete
  47. बहुत सुन्दर,,बेहतरीन रचना...
    :-)

    ReplyDelete
  48. बहुत सुंदर !
    कोना ही क्यों
    सारा लो ना
    उड़ना है तो
    आकाश लो ना !

    ReplyDelete
  49. न दुःख कोई
    न खुशियों का डेरा
    जब तक हों साँसें
    है तन्हा जीना
    वो नभ का कोना....
    sundar rachna ...

    ReplyDelete
  50. नभ का एक कोना भर हो..
    पर अपना हो..

    मन की बेचैनी को परिलक्षित करती सुन्दर पंक्तियाँ..
    मेरी तेरी..सबकी बात...:)

    ReplyDelete
  51. न कुछ लेना
    न ही देना
    न इसका उसका
    कोई आना जाना
    वो नभ का कोना....!

    मैं भी खोजूं
    तुम भी खोजो
    मन में ऐसा
    नभ का कोना....!!(***पूनम***)

    बहुत सुन्दर...

    ReplyDelete
  52. कभी ऐसे ही ख्यालों में, जब कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था.. मैंने भी आग्रह किया था.. 'ओ तन्हाई, मुझसे बातें कर'.. आपके शब्दों नें उन लम्हों को जीवंत कर दिया फिर से..
    सुन्दर रचना अनु दी..
    सादर
    मधुरेश

    ReplyDelete
  53. वाह बेहद खूबसूरत बन पड़ा ये सिर्फ तेरा और बस तेरा नभ का कोना | सुन्दर रचना |

    ReplyDelete
  54. काश आपको कोई कृष्ण विवर नसीब हो गया होता :-) अच्छा हुआ वे पल अब बीत चले! :-)

    ReplyDelete
  55. बड़ा प्यारा स अहसास है इस रचना में ! बधाई आपको !

    ReplyDelete
  56. बिलकुल...बिलकुल जिया है ऐसे पल...इसलिए तो कविता एकदम अपनी सी लगी मुझे!!

    ReplyDelete
  57. अमृताजी---जिनकी सर्व प्रथम कमेन्ट है --- उस के साथ मेरे भी दस्तखत-

    ReplyDelete
  58. सच कहूँ तो मुझे मुक्त छंद वाली कविताओं से ज्यादा , तुकबंदी वाली कविता पसंद आती हैं |
    लेकिन आपके ब्लॉग पर मैं एहसास खोजने आता था , छंद नहीं |
    फिर भी तुकबंदी में लिखी हुई आपकी ये कविता कहीं से भी एहसास में उन पहले वाली कविताओं से कमतर नहीं है |
    बधाई

    सादर

    ReplyDelete
  59. beautiful di, delicately woven words,its like cool breeze to read ur thoughts

    ReplyDelete
  60. बस मेरा अपना वो नभ का कोना .....ह्ह्ह !!जहां तुम ही तुम हो ...ना कोई भी भ्रम हो / .... लहरों की इक नैया हो ...तेरी चितवन बनी खवैया हो..../....ना ठौर हो ना कोई ठिकाना ...बस बहते ही जाना हो...// (अनन्या )

    ReplyDelete

नए पुराने मौसम

मौसम अपने संक्रमण काल में है|धीरे धीरे बादलों में पानी जमा हो रहा है पर बरसने को तैयार नहीं...शायद उनकी आसमान से यारी छूट नहीं रही ! मोह...