इन्होने पढ़ा है मेरा जीवन...सो अब उसका हिस्सा हैं........

Thursday, August 29, 2013

स्मृतियाँ

माँ के ज़ेवरों की तरह
सम्हाल रखी हैं मैंने
तुम्हारी बातें,
सहेज रखा है हर महका लम्हा
रेशम की लाल पोटली में !

सम्हाला है
स्मृतियों को
एक विरासत की तरह
अगली पीढ़ी के लिए!

कभी खोल लेती हूँ वो पोटली
देखती हूँ चमकते गहने
और
आँखों में हौले से उतर आते हैं वो मोती...

ख़ालिस सोने की बनी-
सच!!
बुरे वक्त का सहारा  हैं वे स्मृतियाँ
माँ के ज़ेवरों की तरह......
~अनु~





48 comments:

  1. कभी खोल लेती हूँ वो पोटली
    देखती हूँ चमकते गहने
    और
    आँखों में हौले से उतर आते हैं वो मोती...
    ..वाह अनु .....वह मोती अनमोल हैं...जो ख़ुशी से छलकते हैं....

    ReplyDelete
  2. जीवन का श्रींगार स्मृतियों का गह्ना ….……भावपूर्ण।

    ReplyDelete
  3. ख़ालिस सोने की बनी-
    सच!!
    बुरे वक्त का सहारा हैं वे स्मृतियाँ
    माँ के ज़ेवरों की तरह......

    यादें भी जीने का सहारा देती हैं, बहुत ही सुंदर रचना.

    रामराम.

    ReplyDelete
  4. सच है स्मृतियाँ माँ के ज़ेवरों की तरह अनमोल होती हैं..बहुत सुन्दर..अनु..

    ReplyDelete
  5. पोटली बांधके रखना ...गाहे बगाहे बहुत काम आती हैं स्मृतियां ...और संबल भी देती हैं ...:)

    ReplyDelete
  6. 'स्मृतियाँ' गिरवी रखने पर 'आंसू' ही मिल पते हैं बस ।

    बस इन्हें कभी 'गिरवी' न रखना पड़े ।

    ReplyDelete
  7. इस धरोहर को संभाले रखें।

    ReplyDelete
  8. बुरे वक़्त में मीठी यादें हौसला देती हैं .... बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  9. बहुत सुन्दर प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  10. सुन्दर। ह्रदय स्पर्शी।

    ReplyDelete
  11. बहुत सुन्दर भाव हमेशा की तरह

    ReplyDelete
  12. स्मृतियाँ अनमोल धरोहर है ---बहुत सुन्दर प्रस्तुति
    latest postएक बार फिर आ जाओ कृष्ण।

    ReplyDelete
  13. haan di sunhari yadein hoti hi hain aisi..... komal ehsas....

    ReplyDelete
  14. अति सुंदर ...भावपूर्ण रचना

    ReplyDelete
  15. सुखद अहसास की कविता

    ReplyDelete
  16. स्मृतियों से ज्यादा अनमोल एवं सर्वउपलब्ध आभूषण सृष्टि में अन्य कोई भी नहीं है और उनमें भी माँ की स्मृतियाँ वो तो विशिष्टतम धरोहर है ... निश्चित रूप से हमारे बुरे वक्तों पर वो ही हमारा वास्तविक स्त्रीधन होती है ...

    ReplyDelete
  17. माँ की अनमोल स्मृतियाँ
    ....माँ की गोद जैसी
    बहुत सुंदर रचना

    ReplyDelete
  18. सच में जब सोच के ऊपर शून्य लगता है कभी-कभी, तो यही स्मृतियाँ होती हैं जो कुछ पुराने तार छेड़ती हैं...

    ReplyDelete
  19. माँ के ज़ेवरों की तरह
    सम्हाल रखी हैं मैंने
    तुम्हारी बातें, bahut umda

    ReplyDelete
  20. ख़ालिस सोने की बनी-
    सच!!
    बुरे वक्त का सहारा हैं वे स्मृतियाँ
    माँ के ज़ेवरों की तरह......

    लाजवाब, भावभीनी प्रस्तुति...
    और मेरे ब्लॉग पे आ उस पोस्ट की ब्लंडर मिस्टेक से अवगत कराने के लिये शक्रिया...

    ReplyDelete
  21. स्म्रतिया अनमोल होती है

    ReplyDelete
  22. माँ के ज़ेवरों की तरह
    सम्हाल रखी हैं मैंने
    तुम्हारी बातें,
    सहेज रखा है हर महका लम्हा
    रेशम की लाल पोटली में !
    बहुत सुन्दर पंक्तियाँ .

    ReplyDelete
  23. माँ के ज़ेवरों की तरह
    सम्हाल रखी हैं मैंने
    तुम्हारी बातें,
    बहुत सुन्दर भाव , शुरू में ही कविता का पूरा कथ्य कह दिया ..

    ReplyDelete
  24. स्मृतियाँ बहुत खास होती है..
    बहुत ही सुन्दर रचना...
    :-)

    ReplyDelete
  25. ख़ालिस सोने की बनी-
    सच!!
    बुरे वक्त का सहारा हैं वे स्मृतियाँ
    माँ के ज़ेवरों की तरह...
    .......लाजवाब प्रस्तुति...

    ReplyDelete
  26. कल 01/09/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  27. बहुत ही प्यारे हैं आपके दिल के भाव ... :)

    ReplyDelete


  28. ☆★☆★☆


    अनु जी
    अच्छी कविता है...
    खोल लेती हूं वो पोटली
    देखती हूं चमकते गहने
    और
    आंखों में हौले से उतर आते हैं वो मोती...

    वाह !
    बुरे वक्त का सहारा हैं वे स्मृतिया !
    बुरा वक़्त आए ही क्यों ?
    :)

    हार्दिक शुभकामनाएं !
    -राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  29. सहेज रखा है हर महका लम्हा...
    हमेशा के लिए..
    सुखद एहसास के वो स्वर्णिम पल ..

    ReplyDelete
  30. यादों के ऐसे जेवर होना भी एक सौभाग्य है । अच्छी कविता । आपकी कहानी भी पढ ली । कथ्य अच्छा लगा । केतकी के चरित्र को कुछ और तराशा जा सकता था । फिर भी कहानी अच्छी है ।

    ReplyDelete
  31. आपका बहुत शुक्रिया...

    ReplyDelete
  32. बहुत उम्दा कविता

    ReplyDelete
  33. उम्दा कविता......मीठी यादें कभी कभी जिन्दगी का सहारा बन जाती है

    ReplyDelete
  34. उम्र भर साथ रहती है ये पोटली ...
    विरासत की तरह पास ओन होती है ...

    ReplyDelete
  35. बहुत सुन्दर। यादों की पोटली को सदैव सजा के रखियेगा।

    ReplyDelete
  36. सुन्दर ,सरल और प्रभाबशाली रचना। बधाई।
    कभी यहाँ भी पधारें।

    ReplyDelete
  37. ख़ालिस सोने की बनी-
    सच!!
    बुरे वक्त का सहारा हैं वे स्मृतियाँ
    माँ के ज़ेवरों की तरह......
    बिलकुल सही कहा है अनु,
    सुन्दर रचना है !

    ReplyDelete
  38. वाकई स्मृतियाँ किसी अनमोल खजाने से कम नहीं होती क्यूंकि बुरे वक्त में कोई साथ दे या न दे स्मृतियाँ हमेशा साथ होती है अच्छे हम सफर की तरह...

    ReplyDelete

नए पुराने मौसम

मौसम अपने संक्रमण काल में है|धीरे धीरे बादलों में पानी जमा हो रहा है पर बरसने को तैयार नहीं...शायद उनकी आसमान से यारी छूट नहीं रही ! मोह...