इन्होने पढ़ा है मेरा जीवन...सो अब उसका हिस्सा हैं........

Friday, June 6, 2014

झील

गुनगुना रही थी झील
एक बंदिश राग भैरवी की
कि पानी में झलक रहा था अक्स
उसके ललाट की बिंदी का |

उसके डूबे हुए तलवों ने
पवित्र कर दिया था पानी
कि घुल रही थी पायलों की चांदी
धीरे धीरे.....

झील की सतह पर
उँगलियों से अपनी
वो लिखती रही
प्रेम !!

पढ़ा था झील ने ,
और उसको
फ़रिश्ता करार दिया |

~अनुलता~

25 comments:

  1. प्रेम के कोमल अहसास से मर्म को सहलाती कोमल सी रचना !

    ReplyDelete
  2. और झील नदी होकर बह चली प्रेम बांटने उस फ़रिश्ते के साथ …बहुत खूबसूरत अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  3. रे मन
    प्रेम पर ठहरी हैं
    झील सी गहरी हैं
    तोरे मन की बतियाँ ......

    बहुत सुंदर अभिव्यक्ति ॥अनु ...!!

    ReplyDelete
  4. ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन मिलिए १६ वीं लोकसभा की नई अध्यक्षा से - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete
  5. यकीनन एक सुन्दर पोस्ट.....

    ReplyDelete
  6. झील पर मन का श्रृंगार .... बधाई

    ReplyDelete
  7. प्रेम लिखने और समझने वाला तो फ़रिश्ता ही हुआ !
    खूबसूरत गीत है प्रेम का !

    ReplyDelete
  8. बहुत ही सुंदर और भावमय.

    रामराम.

    ReplyDelete
  9. बहुत खूब .. और झील बांटती रही ताउम्र उस प्रेम को ... शीतल करती रही प्रेम के प्यासों को ...
    गहरा प्रेम ...

    ReplyDelete
  10. पढ़ा था झील ने ,
    .......
    वाह ..... अनुपम भाव

    ReplyDelete
  11. अनुलता का दूसरा नाम प्रेम है.. :)

    ReplyDelete
  12. मैं भी वही कहना चाहती हूँ जो दीपिका जी ने कहा है । सचमुच प्रेम की अभिव्यक्ति आपका अनुपम है अनु जी ।

    ReplyDelete
  13. तुम्हारी कविताओं में प्रेम के जितने शेड्स दिखे हैं मुझे और जितने अनोखे, उसका बयान मुश्किल है!! जीती रहो!

    ReplyDelete
  14. बेहद सशक्त व सार्थक अभिव्यक्ति इतनी सुन्दर रचना के लिए बधाई तो लेना ही पड़ेगी

    ReplyDelete
  15. प्रेम की सुन्दर अभिव्यक्ति .

    ReplyDelete
  16. वाह! बहुत सुन्दर चित्रांकन। :)
    सादर
    मधुरेश

    ReplyDelete

नए पुराने मौसम

मौसम अपने संक्रमण काल में है|धीरे धीरे बादलों में पानी जमा हो रहा है पर बरसने को तैयार नहीं...शायद उनकी आसमान से यारी छूट नहीं रही ! मोह...