इन्होने पढ़ा है मेरा जीवन...सो अब उसका हिस्सा हैं........

Tuesday, June 11, 2013

राग-विराग

मेरे आँगन में
पसरा एक वृक्ष
वृक्ष तुम्हारे प्रेम का
आलिंगन सा करतीं शाखें
नेह बरसाते
देह सहलाते
संदली गंध से महकाते पुष्प
कानों में घुलता सरसराते पत्तों का संगीत,
जड़ें इतनी गहरी
मानों पाताल तक जा पहुंची हों
सम्हाल रखा हो घर को अपने कांधों पर.

मगर ये तब की बात थी.....

अब आँगन में बिखरे हैं सूखे पत्ते
जिनकी चरमराहट ही एकमात्र संवाद है मेरा वृक्ष से
तने खोखले हैं
खुरदुरा स्पर्श ...
जड़ों ने दीवारों में दरार कर दी है

ऐसा नहीं कि प्रेम के अभाव में जीवन नहीं
मगर
बड़ा त्रासद है
प्रेम का होना और फिर न होना ....
~अनु ~


64 comments:

  1. दुआ चंदन
    बस रहे पावन
    जहाँ भी रहे !

    ReplyDelete
  2. बंजारे को ख्वाब दिखाते , महलों और मेहराबों के !
    बरगद तले, बसेरा काफी,मदद न लें इन प्यारों की !

    ReplyDelete
  3. बड़ा त्रासद है
    प्रेम का होना और फिर न होना ....
    जिस पर गुजरता है
    वही समझ सकता है
    अभिभूत हूँ

    ReplyDelete
  4. इस त्रासदी के लिए शब्द भी कम पड़ जाते हैं..

    ReplyDelete
  5. बिलकुल सही, बिन प्रेम जीवन एकदम नीरस

    ReplyDelete
  6. ऐसा नहीं कि प्रेम के अभाव में जीवन नहीं
    मगर
    बड़ा त्रासद है
    प्रेम का होना और फिर न होना ....just awesome.. :)

    ReplyDelete
  7. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर.बहुत बढ़िया लिखा है .शुभकामनायें आपको .

    ReplyDelete
  9. शायद प्रेम भी बसंत के आने और चले जाने वाली अवस्था है, पर यह सतत प्रक्रिया है, बहुत ही सुंदर रचना, शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  10. behatareen, अब आँगन में बिखरे हैं सूखे पत्ते
    जिनकी चरमराहट ही एकमात्र संवाद है मेरा वृक्ष से
    तने खोखले हैं
    खुरदुरा स्पर्श ...
    जड़ों ने दीवारों में दरार कर दी है

    ReplyDelete
  11. ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन यात्रा रुकेगी नहीं ... मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया रश्मि दी.

      Delete
  12. प्रेम जीवन का सबकुछ तो नहीं लेकिन महत्तपूर्णपार्ट है और बिखर जाये तो तकलीफ तो होती ही है ...

    ReplyDelete
  13. बहुत ही सुन्दर और सार्थक प्रस्तुती,आभार.

    ReplyDelete
  14. मौसम बदलता है .प्यार का मौसम भी बदलता है
    ,-सुन्दर रचना
    अनुशरण कर मेरे ब्लॉग को अनुभव करे मेरी अनुभूति को
    latest post: प्रेम- पहेली
    LATEST POST जन्म ,मृत्यु और मोक्ष !

    ReplyDelete
  15. pyar ke ahsas ko sabd dena koi aapse seekhe

    ReplyDelete
  16. प्रेम का होना फिर न होना ...वही जाने जिसपर बीता हो ..अद्भुत .

    ReplyDelete
  17. बहुत खूब ...उम्दा

    ReplyDelete
  18. खूबशूरत अहसाह ,बेहतरीन प्रस्तुति ,बहुत सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  19. प्रेम के होने और न होने के बीच की यादें बहुत दिल दुखाती हैं ...
    गहरी अनुभूति से उपजी रचना ...

    ReplyDelete
  20. बहुत सुन्दर.बहुत बढ़िया लिखा है

    ReplyDelete
  21. बेहद सुन्दर प्रस्तुति ....!
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टि की चर्चा कल बुधवार (11-06-2013) के अनवरत चलती यह यात्रा बारिश के रंगों में .......! चर्चा मंच अंक-1273 पर भी होगी!
    सादर...!
    शशि पुरवार

    ReplyDelete
  22. बहुत सुन्दर.बहुत बढ़िया लिखा है

    ReplyDelete
  23. बहुत सुन्दर.बहुत बढ़िया लिखा है

    ReplyDelete
  24. बड़ा त्रासद है
    प्रेम का होना और फिर न होना ....

    गहन वेदना दर्शाती सुन्दर प्रस्तुति अनु ....!!

    ReplyDelete
  25. वाह ! सुहानी चांदनी रातें , सोने नहीं देती।

    ReplyDelete
  26. ऐसा नहीं कि प्रेम के अभाव में जीवन नहीं
    मगर
    बड़ा त्रासद है
    प्रेम का होना और फिर न होना ....100% sahmat .....

    ReplyDelete
  27. ऐसा नहीं कि प्रेम के अभाव में जीवन नहीं
    मगर
    बड़ा त्रासद है
    प्रेम का होना और फिर न होना .

    बेहद सुन्दर याद
    बेहद सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  28. bahut hi gahanta sy yukt rachna...........

    ReplyDelete
  29. beautiful expressions :)
    loved the concluding lines...
    I read somewhere..
    it is better to be loved and then lost
    than not being loved at all

    ReplyDelete
  30. ऐसा नहीं कि प्रेम के अभाव में जीवन नहीं
    मगर
    बड़ा त्रासद है
    प्रेम का होना और फिर न होना ....

    ReplyDelete
  31. बहुत सुंदर रचना
    आपकी मौलिक सोच आपकी बहुत बड़ी संम्पत्ति है।
    बहुत सुंदर

    मीडिया के भीतर की बुराई जाननी है, फिर तो जरूर पढिए ये लेख ।
    हमारे दूसरे ब्लाग TV स्टेशन पर। " ABP न्यूज : ये कैसा ब्रेकिंग न्यूज ! "
    http://tvstationlive.blogspot.in/2013/06/abp.html

    ReplyDelete
  32. प्रेम ही तो जीवन है..कोमल अहसास !

    ReplyDelete
  33. मन को कहीं गहरे छूकर...उथल पुथल मचा देता है ..भावनाओं कि गहराई लिए लेखन आपका .

    ReplyDelete
  34. तब और अब में आ जाता है अंतर परिस्थितियों का ..... गहन भाव लिए सुंदर रचना

    ReplyDelete
  35. अनु जी : वृक्षों के विश्व की आप प्रचार अधिकारी है. वृक्षों में जीवन होता है यह विज्ञान है और जीवन में वृक्ष का होना यह कविता है -- बहुत सुंदर रचना अपने अवसाद की सरसराहट का असह्य संगीत लिए.

    ReplyDelete
  36. बहुत खूबसूरत ...बहुत दर्दनाक
    पर जीवन का चक्र है ...युब ही चलता है
    .....मर्मस्पर्शी रचना

    ReplyDelete
  37. यह क्या कम है कि प्रेम कभी जीवन में आया तो था , मैं मानती हूँ कि प्रेम की सुखद स्मृतियाँ चिरस्थायी होती है , जीवन भर ख़ुशी देती हैं :)

    ReplyDelete
  38. ये जो होने का बाद न होना है…!
    क्या बात है!
    ढ़
    --
    थर्टीन ट्रैवल स्टोरीज़!!!

    ReplyDelete
  39. ये जो होने का बाद न होना है…!
    क्या बात है!
    ढ़
    --
    थर्टीन ट्रैवल स्टोरीज़!!!

    ReplyDelete
  40. सचमुच बहुत त्रासद होता है ये होकर ना होना...मर्मस्पर्शी रचना... शुभकामनायें

    ReplyDelete
  41. जीवन में प्रेम ना हो तो जीवन कितना नीरस हो जाता है ..
    भावपूर्ण रचना ...
    साभार !

    ReplyDelete
  42. भवनात्मक रचना |
    सब कुछ है फिर भी कुछ नहीं |

    ReplyDelete
  43. ऐसा नहीं कि प्रेम के अभाव में जीवन नहीं
    मगर
    बड़ा त्रासद है
    प्रेम का होना और फिर न होना ....---

    जीवन और जीवन के प्रेम राग को सार्थकता से व्यक्त करती अदभुत रचना
    उत्कृष्ट प्रस्तुति
    सादर

    आग्रह है- पापा ---------

    ReplyDelete
  44. यह रचना जीवन की सच्चाई को बयां कर रही है !
    लेकिन स्नेह का खाद पानी डाले बिना हम और क्या कर सकते है ?
    सुन्दर लगी रचना !

    ReplyDelete
  45. प्रेम का वृक्ष जब तक रहता है तब हर मौसम बसंत बहार है पर जब ये वृक्ष टूटता है तो पतझड़ जैसे जाता ही नहीं...
    बहुत भावनात्मक अभिव्यक्ति..

    ReplyDelete
  46. मगर
    बड़ा त्रासद है
    प्रेम का होना और फिर न होना ....

    उफ़ ये खोखली होती जडें ....!!

    ReplyDelete
  47. प्रेम भी जीवन का अभिन्न अंग है. इसका होना या ना होना बहुत असर डालता जीवन में.

    ReplyDelete
  48. ऐसा नहीं कि प्रेम के अभाव में जीवन नहीं
    मगर
    बड़ा त्रासद है
    प्रेम का होना और फिर न होना ....

    ....बहुत मर्मस्पर्शी रचना...

    ReplyDelete
  49. बड़ा त्रासद है
    प्रेम का होना और फिर न होना ....

    कहीं कुछ भीतर उतरता सा...... बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  50. मगर
    बड़ा त्रासद है
    प्रेम का होना और फिर न होना .

    मर्मस्पर्शी

    ReplyDelete
  51. What a beautiful metaphor and poem. :)

    ReplyDelete
  52. ऐसा नहीं कि प्रेम के अभाव में जीवन नहीं
    मगर
    बड़ा त्रासद है
    प्रेम का होना और फिर न होना....

    बहुत सुंदर...

    ReplyDelete
  53. सटीक सुंदर अभिव्यक्ति , शुभकामनाये ,
    यहाँ भी पधारे ,,,http://shoryamalik.blogspot.in/

    ReplyDelete
  54. "बड़ा त्रासद है
    प्रेम का होना और फिर न होना ...." says it all!
    An absolutely wonderful creation!!

    ReplyDelete
  55. बड़ा त्रासद है
    प्रेम का होना और फिर न होना

    मार्मिक रचना
    अनु जी

    ReplyDelete
  56. ऐसा नहीं कि प्रेम के अभाव में जीवन नहीं
    मगर
    बड़ा त्रासद है
    प्रेम का होना और फिर न होना ....

    ............. मर्मस्पर्शी रचना...

    ReplyDelete
  57. ऐसा नहीं कि प्रेम के अभाव में जीवन नहीं
    मगर
    बड़ा त्रासद है

    आह...! वाह...!!! सहजता से प्रकट हुआ यह सत्य कितना मार्मिक है!

    ReplyDelete

नए पुराने मौसम

मौसम अपने संक्रमण काल में है|धीरे धीरे बादलों में पानी जमा हो रहा है पर बरसने को तैयार नहीं...शायद उनकी आसमान से यारी छूट नहीं रही ! मोह...